logo

ऐप करेगा जंगली हाथियों से बचाव, इस जिले में लांच की गयी डिजिटल तकनीक 

APP.jpg

अमन मिश्रा, सिमडेगा

सिमडेगा जिले में अब ऐप से जंगली हाथियों की तबाही से लोगों का बचाव होगा। मिली खबर के मुताबिक वन विभाग ने जंगली हाथियों से बचाव के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया है। विभाग ने दावा किया है कि ये लोगों को जंगली हाथियों से सुरक्षा देने में कारगर साबित होगा। बताया गया कि इससे जंगली हाथियों द्वारा जान माल के नुकसान पर अंकुश लगेगा। वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्जवल ने बताया कि जंगली हाथियों से बचाव के लिए ' हामर हाथी ' नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। इसे कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है। 

कैसे काम करेगा ऐप 

विभाग ने बताया कि यह ऐप व्यक्ति को नजदीकी क्षेत्र में जंगली हाथियों की मौजूदगी की जानकारी देगा। इससे किसी क्षेत्र विशेष में जानेवाले लोग पहले से ही जानकारी लेकर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। इसके माध्यम से लोगों को हाथियों की मौजूदगी के बारे में रियल टाइम इनफॉरमेशन मिलेगा। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से सिमडेगा के लिए एक AI बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया जाएगा। जिसमें जंगली हाथियों के पूरे व्यवहार का अध्ययन किया गया है और इसके हाथियों के मौजूदगी, उनके जाने की दिशा आदि के बारे में 75 से 80% सटीक सूचना मिलेगी। 


एप डाउनलोड करने के लिए कहा 
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इसके माध्यम से वन समिति के सदस्य, वन विभाग के गार्ड आदि पहले से ही सचेत रहेंगे और नुकसान से बचा जा सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने मोबाइल में हामर हाथी एप को डाउनलोड कर सुरक्षित रहें। सिमडेगा जिले के कई प्रखंडों में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सालोंभर जंगली हाथियों के मौजूदगी रहती है। ये हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों की जान भी ले रहे हैं। ऐसे में ये मोबाइल एप लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। 

 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

 

 

 

Tags - AppSimdega newselephant devastationJharkhand News